Blogउत्तराखंडक्राइम

The accused came to the arrest of Jolie Grant Police, kidnapper of minor girl !!

जोली ग्रांट पुलिस ने बरेली से पकड़ा अपहरणकर्ता बदमाश!

 

नाबालिग लड़की का अपहरण कर्ता आरोपी आया जोली ग्रांट पुलिस की गिरफ्त में!!

 

The aman times ब्यूरो _

 

 

*डोईवाला पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार को बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया*

————————————————–

दिनांक 15.03.2024 को कोतवाली डोईवाला पर थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासी शिकायतकर्ता (नाम/पता गोपनीय) द्वारा प्रा0पत्र दिया कि उनकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है सम्भव्तः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिये जाने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 87/24 धारा- 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर अपहृता की बरामदगी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये।

गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप प्रभावी सुरागरसी के फलस्वरूप *दिनांक 02.04.24 को ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0 से अभियुक्त राम सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र श्री नन्हे सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष* के कब्जे से 10 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए घटना को अंजाम देकर अपहृता को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर अपने मूल निवास बरेली उ0प्र0 ले गया। डोईवाला पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मुकदमा उपरोक्त मे लगातार सुरागरसी करते हुए प्राप्त जानकारी के आधार पर बिना रूके अभियुक्त का पीछा करते हुए बरेली उत्तर प्रदेश से अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

——————————

*अभियुक्त राम सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र श्री नन्हे सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष*

 

*पुलिस टीम*

——————

01- उ0नि0 सुमित चौधरी

02- म0उ0नि0 सरोज नौटियाल

03- कानि0 सुनित कुमार

04- कानि0 नवनीत नेगी (एसओजी देहात)

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button