Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Newspaper headlines became theft, Doon police revealed, 2 vicious thieves arrested!

*सड़क में लगे क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर उनमें से नट , बोल्ट , वॉशर आदि सामान चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार!

 

 

*अखबार में सुर्खियों में प्रकाशित घटना का देहरादून पुलिस ने किया त्वरित अनावरण*

 

*नट बोल्ट वालों के कसे पेंच*

 

*सड़क में लगे क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर उनमें से नट , बोल्ट , वॉशर आदि सामान चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिनके पास से घटना में चोरी 42 लोहे की नग चैनल (स्पेसर), 78 नट, 80 बोल्ट व 65 वॉशर किये बरामद।*

घटना में अभियुक्तों द्वारा नट, वोल्ट व नग चैंनल को किया था चोरी, *कोई क्रैश बेरियर नहीं हुआ था चोरी*

 

*चोरी हुए बरामद सामान की कुल कीमत करीब 20-25 हजार रुपए*

 

*लोगो की नज़रों में आने से बचने के लिए अभियुक्तों ने पिछले 08 से 10 दिनों में थोड़ा- थोड़ा कर उक्त सामान को घटनास्थल से किया था चोरी,*

 

*थाना राजपुर* पुलिस ने एक ऐसी चोरी का खुलासा किया जो अखबारों की सुर्खिया बन गया था!

SSP देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति और कठोर दिशा निर्देश के चलते इन दिनों अपराधियों के हौसले पस्त हैं।

दिनांक 15/07/2024 को श्री सुदर्शन सिंह अपर सहायक अभियंता द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि *कृषाली चौक से सहस्त्रधारा मोटर मार्ग के करीब 2 से 3 किलोमीटर के एरिया में सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है व उन पर लगे नग चैनल, बोल्ट, वॉशर आदि समान चुरा लिए है।* जिस पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 303(2)/324(3) BNS बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना की संवेदनशीलता एवं उसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के 162 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, साथ ही चोरी के आरोप में पूर्व में जेल गए अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी करते हुए लगभग 19 अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया।

 

दिनांक 16/07/24 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों शत्रुघ्न व पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से चोरी का माल बरामद किया गया, जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

*पूछताछ के विवरण :-*

 

पूछताछ में अभियुक्त शत्रुघ्न द्वारा बताया गया कि वह कबाड़ी काम करता है तथा चोरी के उक्त माल को कबाड़ में बेचने की फिराक में था, उसके द्वारा अभियुक्त पवन के साथ मिलकर पिछले 08 से 10 दिनों में उक्त सामान को चोरी किया गया था, वे प्रतिदिन रात्रि के समय उक्त स्थान पर जाकर सामान चोरी करते थे, चूंकि उक्त स्थान के आस पास जंगल होने के कारण रात्रि में सुनसान व लोगो की आवाजाही नहीं होती थी, तथा उक्त स्थान पर स्ट्रीट लाइट न लगे होने व अंधेरा अधिक होने के कारण रात्रि में अभियुक्त आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे, अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो रोज थोड़ी थोड़ी मात्रा में उक्त सामान को चोरी करते थे, जिससे किसी को एकदम से शक ना हो।

 

*नाम पता अभियुक्त :-*

 

1- शत्रुघ्न मेहतो पुत्र रामाशीष निवासी काट बांग्ला बस्ती, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 52 वर्ष

2- पवन कुमार पुत्र तिलक राम निवासी काट बांग्ला बस्ती, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

 

*बरामदगी*

 

1- 42 लोहे के नग चैनल (स्पेसर)

2- 78 नट

3- 80 बोल्ट

4- 65 वॉशर

*( बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 20-25 हजार रुपए)*

 

*पुलिस टीम*

 

1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर

2- उ०नि० शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क

3- उ०नि० मुकेश नेगी

4- हे०का० द्वारिका प्रसाद

5- कां० दिनेश

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button