Blogउत्तराखंडक्राइम

A family from Dehradun committed mass suicide of Panchkula in Haryana. Found suicide note, Mittal family was burdened with debt.

देहरादून के एक परिवार देहरादून के एक परिवार ने हरियाणा के पंचकूला की सामूहिक आत्महत्या।ने हरियाणा के पंचकूला की सामूहिक आत्महत्या।

The Aman Times

उत्तराखंड/हरियाणा

 

देहरादून के एक परिवार ने हरियाणा के पंचकूला की सामूहिक आत्महत्या।

कार में मिले 7 शव, हरियाणा पुलिस ने लिए शव कब्जे में।

मौके से मिला सुसाइड नोट।

 

हरियाणा प्रदेश के पंचकूला के सेक्टर 27 में कार में मिले 7 शव तो मचा हड़कंप।

खबर हरियाणा के पंचकूला से है_

जहां सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया हैं!

 

देहरादून के एक ही परिवार के सात लोगों ने पंचकूला सेक्टर 27 में एक साथ आत्महत्या कर ली।

सड़क किनारे खड़ी एक कार में सभी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतकों में माता-पिता, दंपति और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि परिवार भारी कर्ज़ और आर्थिक तंगी से परेशान था।

बागेश्वर धाम कथा में शामिल होकर लौटते समय लिया ये खौफनाक फैसला।

हरियाणा पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है।

बागेश्वर धाम में कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने आत्महत्या कर ली।

देहरादून का मित्तल परिवार निकला सामूहिक आत्महत्या करने वाला परिवार_

प्रवीण मित्तल की उम्र 42 वर्ष की थी।

मरने वालों में प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे शामिल हैं।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया।

आगे की जांच जारी है.

इधर देहरादून में इस घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया है, जबकि मित्तल परिवार के रिश्तेदारों में इस घटना आ दुख और ग़म का माहौल है।।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button