Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमत्रि स्तरीय पंचायत चुनाव उत्तराखंडराजनीति

The process of filing nomination papers for panchayat elections in Uttarakhand continued for the second day.

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया दूसरे दिन भी रहे जारी, बारिश और नामांकन दाखिल प्रकिया की धीमी गति बनी लोगों की मुसीबत।

The Aman Times

डोईवाला ब्यूरो=


डोईवाला ब्लॉक में पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे दिन हंगामा, लंबी लाइनें और आक्रोश

डोईवाला, 3 जुलाई — डोईवाला ब्लॉक में पंचायत चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन खासा हंगामेदार रहा। नामांकन प्रक्रिया के लिए भारी संख्या में लोग ब्लॉक कार्यालय पहुंचे, जिससे काउंटरों पर दिन भर भीड़ बनी रही।

नामांकन पत्रों की जांच में अधिक समय लगने के कारण प्रक्रिया धीमी रही, और शाम 4 बजे तक भी काउंटरों पर लंबी लाइनें लगी थीं। इस बीच, जैसे ही शाम के 4 बजे, काउंटर पर तैनात कर्मियों ने नामांकन लेना बंद कर दिया, तो करीब 5 घंटे से कतार में खड़े लोगों में रोष फैल गया।

आक्रोशित लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) से मांग की कि कम से कम लाइन में खड़ी महिलाओं के नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डोईवाला ब्लॉक के आरओ ने तत्काल व्यवस्था कराते हुए लाइन में खड़ी महिलाओं के नामांकन पत्र स्वीकार करवाए। इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

स्थिति पर स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और त्वरित निर्णय से बड़ा विवाद टल गया, लेकिन यह घटना नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर खड़े करती है।

निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम डोईवाला

उधर सहायक निर्वाचन अधिकारी /SDM डोईवाला अपर्णा dhondiyal ने ब्लॉक परिसर में चल रहे नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसी का भी नामांकन पत्र लेते समय सावधानी बरते।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button