Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमयूथशिक्षासम्मान

CIPET Dehradun trainees get placement, got golden future

सिपेट देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्लेसमेंट, मिला सुनहरा भविष्य।

The Aman Times

 

सिपेट देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्लेसमेंट, मिला सुनहरा भविष्य

 

MSME, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण से SC/ST युवाओं को मिली नई उड़ान

 

देहरादून के डोईवाला से खबर है_

 

केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), देहरादून में संचालित “मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक प्रोसेसिंग” कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी युवाओं को एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्लेसमेंट मिला है।

प्रतिभागियों को अरीहंत डाइज एंड मोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, गाज़ियाबाद में ₹20,000 मासिक वेतनमान पर रोजगार प्राप्त हुआ है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), नई दिल्ली द्वारा नेशनल एस.सी./एस.टी. हब योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवक-युवतियों के लिए प्रायोजित किया गया था।

यह नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम था जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को मुफ्त भोजन, छात्रावास, यूनिफॉर्म, प्रशिक्षण सामग्री (बैग, जूते, पुस्तकें, रजिस्टर आदि) उपलब्ध कराए गए।

 

प्रशिक्षण में क्या-क्या सिखाया गया?

 

प्रशिक्षण को इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि प्रतिभागियों को न केवल मशीन संचालन का तकनीकी ज्ञान मिले, बल्कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्लास्टिक उत्पादों और कच्चे माल की टेस्टिंग का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

 

साथ ही, प्रतिभागियों के संपूर्ण व्यावसायिक विकास पर भी ध्यान दिया गया—जिसमें अंग्रेज़ी में संप्रेषण (Communication), पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण शामिल था।

 

सफल आयोजन में इनकी रही भूमिका

 

श्री समीर पुरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालक, ने युवाओं को औद्योगिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया।

 

श्री पंकज फुलारा, प्रशिक्षण प्रभारी, ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सतत मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

 

निदेशक का संदेश

 

संस्थान के निदेशक डॉ. पी.सी. पाढ़ी ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा:

 

> “ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी नई दिशा प्रदान करते हैं।”

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button