Parva Doon Congress announced 2 candidates for the Zilla Panchayat elections, Congress will support the independent candidate in the remaining seats.
परवा दून कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव के लिए दो प्रत्याशियों की करी घोषणा, बाकी सीटों पर स्वतंत्र प्रत्याशी को देगी कांग्रेस समर्थन।

The Aman Times
उत्तराखंड में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जिला पंचायत देहरादून से जुड़ी 2 सीटों पर परवादून कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी की सीटों पर स्वतंत्र प्रत्याशी को कांग्रेस अपना समर्थन देगी।
कांग्रेस ने परवादून जिला पंचायत की दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की
डोईवाला/देहरादून
परवादून जिला कांग्रेस की बैठक में जिला पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तय करते हुए दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने की।
घोषित कांग्रेस प्रत्याशी:
1. सुखविंदर कौर – माजरी ग्रांट तृतीय
2. कमलेश्वरी सेमवाल – साहबनगर
जिला पंचायत की द्वारा, बड़कोट माफी, खदरी खड़कमाफ और हरिपुर कला तृतीय सीटों को कांग्रेस ने स्वतंत्र घोषित किया है।
इन पर अभी कोई अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ।
मुख्य बातें:
जल्द ही ग्राम स्तर पर प्रभारी तैनात कर चुनावी रणनीति लागू की जाएगी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर प्रचार करने का आह्वान किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, अश्वनी बहुगुणा, और ताजेंद्र सिंह ताज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता के मुद्दों पर केंद्रित चुनाव अभियान चलाने को कहा।
उपस्थिति:
बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
गौरव चौधरी (पीसीसी सदस्य)
मनोज नौटियाल (पीआईसी प्रबंधक)
अश्वनी बहुगुणा (पूर्व जिलाध्यक्ष)
सागर मनवाल (प्रदेश सचिव)
कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,
प्रमोद कपरुवाण शास्त्री (प्रदेश प्रवक्ता)
और अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्ता।