Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रमपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीति

DFO Dehradun took cognizance of the incident of elephant attack of Lachhi Wale Toll Plaza and Mani Mai Temple, inspected the site of the incident, issued guidelines.

लच्छी वाला टोल प्लाजा और मणि माई मंदिर के हाथी हमले की घटना का डीएफओ देहरादून ने लिया संज्ञान, घटना स्थल का किया निरीक्षण, जारी की गाइडलाइन।

The Aman Times

डोईवाला/देहरादून ब्यूरो_

लच्छी वाला/डोईवाला समाचार

 

हाथी हमले की घटना के बाद देहरादून वन प्रभाग सख्त – डीएफओ ने किया निरीक्षण, सख्त नियम

 

लच्छी वाला वन रेंज में मणि माई मंदिर के पास शनिवार देर रात हुए हाथी हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ देहरादून नीरज शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने मणि माई मंदिर और टोल प्लाजा के पास कांवड़ यात्रियों के लिए लगे भंडारों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और नई नियमावली लागू की।

अब मंदिर क्षेत्र में शाम 8 बजे के बाद भोजन वितरण और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

शनिवार देर रात को हाथी ने मणि माई मंदिर के पास भंडारे में मचाई थी तबाई

वन्यजीवों को इंसानों से दूर रखने के लिए मंदिर के पास एक खाई खुदवाई गई है, जिससे हाथियों की आवाजाही को रोका जा सके। साथ ही, रात्रि गश्त के लिए दो फॉरेस्ट गार्ड तैनात किए गए हैं।

डीएफओ ने जंगल में भोजन फेंकने वालों पर वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि हाथियों को इंसानी बस्तियों की ओर आकर्षित होने से रोका जा सके।

वन विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

इस अवसर पर लच्छी वाला वन रेंज की वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कृति सेठी ने बताया कि वन रेंज की तीन टीमें रात्रि गश्त पर तैनात रहेंगी और किसी भी आपात स्थिति में रेंज के संपर्क में रहेंगी।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button