Tribute program took place on the death anniversary of social worker late Shri Mange Ram Aggarwal in Doiwala, gathered veterans,
डोईवाला में समाजसेवी स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल जी की पुण्य तिथि पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जुटे दिग्गज,

The Aman Times
डोईवाला/देहरादून ब्यूरो_
प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल जी की 22वीं पुण्यतिथि पर आज वेडिंग पॉइंट, डोईवाला में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्री रविंद्र पुरी जी महाराज, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव श्री चंपत राय जी, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री संजय जी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी तथा विधायक ऋषिकेश व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल जी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्व. अग्रवाल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्तव्य में चंपत राय जी ने कहा:
“स्व. मांगेराम अग्रवाल जी राष्ट्रभक्त, समर्पित समाजसेवी तथा भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देते हुए न केवल डोईवाला में, अपितु भानियावाला, थानों, भोगपुर, बुल्लावाला व दूधली में भी सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना करवाई। उनके द्वारा दान की गई भूमि पर विद्यालय आज हाई स्कूल और इंटर कॉलेज बन चुके हैं।”
श्री राय ने आगे कहा कि मांगेराम जी जातिवाद और भेदभाव के विरोधी थे। वे समाज में समरसता और एकता के अग्रदूत थे। उन्होंने संघ कार्य को जीवन का आधार मानते हुए बच्चों को संघ के प्रशिक्षण से जोड़ा और स्वयं भी जीवनभर संघ वर्गों के आयोजन में सक्रिय रहे।
पूज्य स्वामी रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा:
“यदि स्व. मांगेराम जी विद्यालय हेतु भूमि न देते, तो आज अनेक निर्धन बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते। उन्होंने वास्तव में एक शिक्षा मंदिर की स्थापना की, जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जा सकती है।”
प्रांत प्रचार प्रमुख श्री संजय जी ने बताया:
“हरियाणा के एक छोटे से गांव से डोईवाला आए स्व. मांगेराम जी ने बाल्यकाल में ही संघ से जुड़कर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने डोईवाला क्षेत्र में संघ की पहचान स्थापित की और आपातकाल, रामजन्मभूमि आंदोलन, गो संरक्षण जैसे आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई।”
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कहा:
“स्व. मांगेराम जी के प्रयासों से 1989 में ‘केशव बस्ती’ की स्थापना हुई, जो वंचितों के लिए एक आदर्श आवासीय योजना बनी। यहां स्कूल, संस्कार केंद्र, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।”
कार्यक्रम में स्व. मांगेराम जी की धर्मपत्नी श्रीमती धर्मों देवी, सुपुत्र श्री ईश्वर चंद अग्रवाल, सुपौत्र अभिषेक, पीयूष, अर्श, गगन नारंग, विद्यालय के संयोजक रोशन लाल, प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र तड़ियाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता शाह, मंडल अध्यक्ष श्री मनोज ध्यानी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।