
The Aman Times
उत्तराखण्ड ब्यूरो_
मुख्यमंत्री से नंदा देवी राजजात समिति की भेंट, 2026 की यात्रा को भव्य व सफल बनाने की तैयारियाँ शुरू
देहरादून, 29 जुलाई 2025 | The Aman Times
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज उनके शासकीय आवास पर नंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों और सुचारु संचालन को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस ऐतिहासिक यात्रा को भव्य और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यात्रा की तैयारियों हेतु शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं और वर्ष 2025 के अंत तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा,
> “मां नंदा देवी राजजात यात्रा न केवल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी लोक आस्था और परंपरा की जीवंत अभिव्यक्ति भी है।”
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा यात्रा को जन-सहभागिता से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि यह आयोजन न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से सफल हो, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक बन सके।
पृष्ठभूमि:
मां नंदा देवी राजजात यात्रा को हिमालय की कुम्भ यात्रा भी कहा जाता है, जो हर 12 वर्ष में आयोजित होती है। यह यात्रा चमोली जिले से प्रारंभ होकर नंदा देवी की पवित्र स्थली होमकुंड तक जाती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु और तीर्थयात्री भाग लेते हैं।