Preparations for counting of three -level panchayat elections will be completed, counting will be done in two shifts.
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, दो पालियों में होगी मतगणना।

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
—
पंचायत चुनाव मतगणना की अंतिम तैयारियाँ पूर्ण
स्थान: देहरादून
मतगणना तिथि: 31 जुलाई 2025, सुबह 8 बजे से
मतगणना टेबल: 235
️ कुल बूथ: 1095
कार्मिक रेंडमाइजेशन: तीसरा और अंतिम चरण पूरा।
—
मुख्य बिंदु:
मतगणना प्रक्रिया हेतु तीसरा रेंडमाइजेशन मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मतगणना कार्य के लिए दो पालियाँ निर्धारित:
प्रथम पाली: सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
द्वितीय पाली: रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक
प्रत्येक टेबल पर: 1 पर्यवेक्षक + 4 कार्मिक तैनात होंगे।
ब्लॉकवार टेबल आवंटन:
चकराता – 24
कालसी – 24
विकासनगर – 60
सहसपुर – 50
रायपुर – 30
डोईवाला – 47
चकराता ब्लॉक के कार्मिक 30 जुलाई को ही रवाना होंगे।
नीबूवाला में सभी मतगणना कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
—
विशेष उल्लेख:
समस्त कार्मिकों को समय पर मतगणना स्थल पर उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। यदि कार्य पूर्ण नहीं होता, तो अगले चरण की जिम्मेदारी पहले पाली के कार्मिक ही संभालेंगे।