Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रमत्रि स्तरीय पंचायत चुनाव उत्तराखंडराजनीति

Priyanka Negi, the newly elected head of Adarsh Village SARCOT from CM Dhami after Garsain Legislative Assembly session, cooperation sought in the development of the village, CM Dhami assured.

गैरसैंण विधान सभा सत्र के बाद सीएम धामी से मिली आदर्श ग्राम सारकोट की नव निर्वाचित प्रधान प्रियंका नेगी, गांव के विकास में मांगा सहयोग, सीएम धामी ने दिया आश्वासन।

The Aman Times

गैरसैंण/उत्तराखंड ब्यूरो

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की।

उन्होंने भराड़ीसैंण से सारकोट के लिए सड़क की स्वीकृति और कार्य शुरू होने और विगत में सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

सारकोट की ग्राम प्रधान ने इस अवसर पर गांव में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था, गांव से जुड़ने वाले आंतरिक मार्गों की अच्छी व्यवस्था, गांव की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने, गांव के रास्तों में सोलर लाइट की व्यवस्था करने और गांव से सबसे निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में बाल रोग और महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने सारकोट की ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा अवगत कराई गई सभी समस्यायों का उचित समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन को इन सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य गांवों के लिए भी सारकोट आदर्श बनेगा।

 

इस अवसर पर अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली मौजूद थे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button