The Chief Minister inspected the temporary lake built in Sianachatti, meets the disaster affected people, assured of help.
मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील का निरीक्षण किया, आपदा प्रभावित लोगों से करी मुलाकात, दिया मदद का भरोसा।

The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो _
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जनपद के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित लोगों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनकर हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।
स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी में गडगाड गदेरे से मलबा आने से यमुना का प्रवाह अवरुद्ध होने के कारण अस्थाई झील निर्मित हुई थी।
मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील का निरीक्षण किया और नदी मार्ग में जमा हुई गाद को हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा करके त्वरित जल निकासी बढ़ाने के निर्देश दिए।
- मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जल भराव और मलबा आने से स्थानीय लोगों के हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आवाजाही बाधित होने के कारण आलू की फसल की उचित मूल्य पर खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुपड़ा कुंशाला पुल का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित कर निर्माण कार्य शुरू करने और आवाजाही बहाल होने तक वैकल्पिक पैदल मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जगह-जगह भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए मार्गों को बहाल किया जाए और यमुनोत्री मार्ग को सुचारू कर यात्रा के लिए जल्द खोला जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा संकट की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है तथा प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान,गढ़वाल समन्वयक श्री किशोर भट्ट , जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, कमांडेंट एसडीआरएफ श्री अर्पण यदुवंशी, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम श्री बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह नेगी एवं श्री जनक सिंह पंवार उपस्थित रहे ।