Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

The Doon police busted the business of Jism Parshe, running in the rented house, 5 including 2 women arrested.

किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़।

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़,

#एसएसपी_देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में की आकस्मिक छापेमारी,

 

किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों ( 02 महिला, 03 पुरुषों ) को मौके से किया गिरफ्तार

 

देह व्यापार संचालित करने वाले मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिशें,

 

अभियुक्त द्वारा मकान को किराये पर लेकर पर चलाया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार का धंधा,

 

मौके से पुलिस को नगदी तथा आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद,

खबर देहरादून जिले से है_

➡️ #SSP_देहरादून को गोपनीय माध्यमों से विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की मिली सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून तथा विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01/09/2025 की रात्रि में हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी कर मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 05 अभियुक्तों (1)- जय नारायण शर्मा पुत्र महेश आनंद शर्मा निवासी ग्राम कांडा, पो0- गडोली, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी (2)- हरि किशोर पुत्र शिव शरण निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, विकास नगर, देहरादून, (3)- विक्की पुत्र राकेश कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर, (4)- आंचल पुत्री दल बहादुर निवासी बनारस स्टेशन ग्राम बहादुरपुर, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश हाल पत्ता कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, (5)- सिमरन चौधरी पत्नी जसविंदर सिंह निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मु०अ०सँ०- 249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत किया।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button