Blogआपदा प्रभावित क्षेत्र थरालीउत्तराखंडएक्शनजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनराजनीति

On a terrestrial inspection of the disaster affected area in Uttarakhand, the team of the Union Ministry met CM Dhami and shared about disaster management.

उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर सीएम धामी से मिली केंद्रीय मंत्रालय की टीम, आपदा प्रबंधन को लेकर सुझाव किए साझा।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

उत्तराखंड में इस बार प्राकृतिक आपदा ने काफी तबाही मचाई और काफी ज्यादा नुकसान हुआ, तो कई लोगों की जान भी इस आपदा ने लील ली।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय मंत्रालय की टीम आई और आपदा का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिली।

सचिवालय में केंद्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत विभिन्न सुझाव साझा किए। टीम ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का आकलन किया।

टीम ने प्रभावितों से प्राप्त फीडबैक पर सीएम धामी से चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित राहत एवं पुनर्वास कार्यों को सराहनीय बताया। आपदा में मृतकों के परिजनों एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों को ₹5 लाख की तात्कालिक सहायता राशि दिए जाने की पहल को भी टीम ने सराहा।

सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय टीम द्वारा दिए गए सुझावों पर हमारी सरकार पूरी गंभीरता से कार्य करेगी। आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को और मज़बूत बनाते हुए हम भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। हमारी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है। हर प्रभावित परिवार की पीड़ा हमारी अपनी पीड़ा है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button