Blogउत्तराखंडएक्शनजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Prime Minister Narendra Modi, who reached Dehradun, gave 1200 crores to Uttarakhand to overcome the disaster.

देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा से उबरने को उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की मदद।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित हालातों को जानने और प्रभावितों से मुलाकात करने देहरादून के जोली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम नेताओं और अधिकारियों ने की।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देहरादून में उत्तराखण्ड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक की।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में आयी बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और उनके प्रयासों की सराहना की।

केंद्र सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button