Haridwar MP told GST tool of development, everyone will get benefits
हरिद्वार सांसद ने जीएसटी को बताया विकास का उपकरण, लाभ सबको मिलेगा।

The Aman Times
देहरादून/डोईवाला ब्यूरो_
हरिद्वार सांसद ने जीएसटी को बताया विकास का उपकरण, लाभ सबको मिलेगा
देश की तरक्की और पारदर्शिता में जीएसटी की भूमिका अहम, सांसद ने साझा किए दृष्टिकोण
डोईवाला के भानिया वाला में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीएसटी रिफार्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से राष्ट के विकास को गति मिलेगी और आमजन को लाभ होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जीएसटी से केवल व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कर प्रणाली को सरल बनाने से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।
सांसद ने पत्रकारों से कहा कि देश की आर्थिक उन्नति इसी गति से रही तो जीएसटी और ज्यादा प्रभावशाली साबित होगी। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक तक इसका लाभ पहुंचे।
उन्होंने बताया कि सरकार लगातार सुधार कर रही है ताकि जीएसटी अधिक सुगम, पारदर्शी और लाभकारी बन सके। सांसद ने सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि यह देश की विकास यात्रा में अहम योगदान देगा।