Monthly Conference held at SDRF Headquarters, Commander appreciated the excellent works of soldiers in the monsoon season, began on opening the second battalion in the Kumaon area.
SDRF मुख्यालय में आयोजित हुआ मासिक सम्मेलन, सेनानायक ने मानसून सीजन में जवानों के उत्कृष्ट कार्यों की करी सराहना, कुमाऊं क्षेत्र में दूसरी बटालियन खोलने पर शुरू किया मंथन।

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
डोईवाला के जोली ग्रांट में स्थित SDRF उत्तराखंड मुख्यालय में सेनानायक की अध्यक्षता में एक मीटिंग/ मासिक सम्मेलन का आयोजन हुआ।
*श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक, SDRF द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी मीटिंग*
कुमाऊं के मुख्यालय हल्द्वानी में SDRF की दूसरी बटालियन खोलने पर भी किया विचार, कहा इससे क्विक रिस्पॉन्स में आएगी ओर अधिक तेजी।
सोमवार दिनांक 29 सितंबर 2025 को SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी की अध्यक्षता में मासिक सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।
सम्मेलन में सेनानायक महोदय ने अधिकारियों व कार्मिकों से संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मानसून सत्र 2025 की समीक्षा की गई। सेनानायक महोदय ने कहा कि इस वर्ष मानसून राज्य में अनेक आपदाएँ लेकर आया, जिनमें SDRF उत्तराखंड ने उच्च कार्यकुशलता और पूर्ण समर्पण के साथ बचाव एवं राहत कार्यों को संपन्न किया। उन्होंने जवानों के साहस एवं प्रयासों की सराहना करते हुए रेस्क्यू कार्यों के दौरान Precautions पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
सम्मेलन में कुमाऊँ परिक्षेत्र में SDRF की दूसरी बटालियन के निर्माण प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। प्रस्तावित बटालियन से SDRF की जनशक्ति में वृद्धि होगी और आपदा की स्थिति में रेस्पॉन्स टाइम और अधिक कम किया जा सकेगा।
इस अवसर पर सेनानायक महोदय ने SDRF के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह की भी प्रशंसा की, जिन्होंने ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड पुलिस एवं SDRF का गौरव बढ़ाया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सेनानायक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में उपसेनानायक श्री शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक श्री शान्तनु पराशर, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत, निरीक्षक श्री कवीन्द्र सजवाण एवं श्री प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक श्री जयपाल राणा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।