Dehradun police met the elderly people living alone and sent Diwali wishes with sweets.
अकेले रह रहे बुजुर्गों से देहरादून पुलिस ने करी मुलाकात, दिवाली की शुभकामनाएं मिठाई के साथ करी प्रेषित।

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
दीपावली पर्व पर दून पुलिस को अपने बीच पाकर खिले बुजुर्गों के चेहरे
देहरादून से खबर है _
दीपावली के पावन पर्व पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों के तहत दून पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।

इस पहल के अंतर्गत अकेले रह रहे बुजुर्ग नागरिकों के बीच जाकर न केवल उनकी कुशलक्षेम पूछी गई बल्कि उन्हें दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गईं।

पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने बुजुर्गों को फल एवं मिष्ठान भेंट कर दून पुलिस परिवार की ओर से त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को अपने बीच पाकर बुजुर्ग नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। भावुक क्षणों में बुजुर्गों ने पुलिस कर्मियों के सिर पर प्यार से हाथ फेरकर अपना आशीर्वाद दिया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

एसएसपी देहरादून ने त्यौहारों के अवसर पर सीनियर सिटीज़ंस के एकाकीपन को समझते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल सुरक्षा देने वाली संस्था ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी एक परिवार की तरह है।

> “दीपों का त्योहार खुशियों और उत्साह का प्रतीक है। कुछ लोग इस पर्व को अपने परिजनों से दूर रहकर मनाते हैं। ऐसे सभी नागरिकों को समाज और पुलिस दोनों का स्नेह और साथ मिलना बहुत जरूरी है।” —अजय सिंह, एसएसपी देहरादून

इस पहल के तहत दून पुलिस ने न केवल बुजुर्गों को त्यौहार की शुभकामनाएं दीं, बल्कि हर सुख-दुख की घड़ी में उनके साथ होने का विश्वास भी दिलाया। पुलिस के इस मानवीय व्यवहार से बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।



