Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रमजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Overseas Uttarakhand conference was organized at CM House, CM Dhami sought cooperation from all the overseas Uttarakhands in the development of the state.

सीएम हाउस में आयोजित हुआ प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन, सीएम धामी ने सभी प्रवासी उत्तराखण्डियों से मांगा राज्य के विकास में सहयोग।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास में रात्रि भोज पर पधारे देश भर के विभिन्न राज्यों में निवासरत प्रवासी उत्तराखण्डियों का भावपूर्ण स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप भले ही दूर हों, लेकिन दिल से हमेशा उत्तराखण्ड से जुड़े हैं। आप हमारी शक्ति हैं, हमारी वैश्विक पहचान हैं।”

उपस्थित प्रवासी उत्तराखण्डवासियों ने अपने अनुभवों, भावनाओं और प्रदेश के विकास से जुड़ी अपेक्षाओं को साझा किया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक प्रतिभागी से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी बातों को सुना और कहा कि सरकार “ग्लोबल उत्तराखण्ड विजन” को मिशन मोड में आगे बढ़ा रही है, ताकि विश्वभर में फैले उत्तराखण्डियों का सामर्थ्य राज्य निर्माण में जुड़ सके।

कार्यक्रम में प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रतिभागियों ने कहा कि पहली बार इस स्तर पर सरकार ने प्रवासियों के अनुभव और योगदान को सम्मान दिया है।

उन्होंने राज्य में तेज़ी से हो रहे विकास, निवेश बढ़ने, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और युवाओं के लिए नए अवसरों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड की प्रतिभा और संस्कृति वैश्विक स्तर पर चमके, प्रवासियों के लिए नीति और सुविधा तंत्र और मजबूत किया जाए, उद्योग, शिक्षा, स्टार्टअप और पर्यटन में साझेदारी बढ़े| उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए डिजिटल कनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म, ग्लोबल नेटवर्किंग फोरम और स्पेशल पार्टनरशिप नीति तैयार की जाएगी।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button