Blogउत्तराखंडजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीति

Chief Minister reached Lakhamandal, offered prayers in the temple, wished for happiness, peace and prosperity.

लाखामंडल पहुंचे मुख्यमंत्री, मंदिर में की पूजा अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की करी कामना।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। जहाँ स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इसके पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त कानून लागू किए गए हैं। राज्य सरकार उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए व्यापक कार्य चल रहे हैं। इस क्षेत्र के प्रसिद्ध हनोल मंदिर का ₹120 करोड़ की लागत का विशेष मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण व विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखामंडल की जनता द्वारा दिया गया स्नेह और स्वागत उनके लिए अत्यंत भावुक करने वाला है। उन्होंने जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर संकल्पबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक/दायित्वधारी श्री गीता राम गौड़ द्वारा क्षेत्र की विभिन्न स्थानीय मांगों से संबंधित 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों का गंभीरता से परीक्षण कर सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

 

इस अवसर पर विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button