CM Dhami attended the public meeting on the second day of Bageshwar tour, inaugurated and laid the foundation stone of 42 projects worth Rs 108 crore.
बागेश्वर दौरे के दूसरे दिन जनसम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी, 108 करोड़ की 42 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास।

The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो _
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बागेश्वर दौरे के दूसरे दिन केदारेश्वर मैदान, कपकोट में आयोजित जन सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

इस दौरान उन्होंने लगभग ₹108 करोड़ की 42 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें लगभग ₹62 करोड़ की 24 योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹45.95 करोड़ की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में जनता की विशाल भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार विकास के मार्ग पर सही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग, महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने ‘मानस खंड माला’ परियोजना के तहत धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की प्रगति की जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन की नई पहल से प्रदेश में वर्षभर पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। उन्होंने कहा कि One District-Two Product के तहत बागेश्वर की पारंपरिक ताम्र शिल्प को राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। सरयू एवं गोमती नदियों के संरक्षण कार्य निरंतर प्रगति पर हैं, वहीं बागेश्वर रेल लाइन का सर्वेक्षण भी पूर्ण हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरुड़ अस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने विभिन्न स्वायत सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता के चेक भी सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कृषि, उद्यान, रेशम, सहकारिता, ग्राम्य विकास, महिला सशक्तिकरण, डेयरी, पशुपालन एवं उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्पकारों से संवाद करते हुए उत्साहवर्द्धन किया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, दायित्वधारी भूपेश उपाध्याय, शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, DM आकांक्षा कोंड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, SP चंद्र सिंह घोड़के, CDO आर.सी. तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



