
The Aman Times
डोईवाला/देहरादून
डोईवाला के भानियावाला में महिला से मंगलसूत्र छीना
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, क्षेत्र में दहशत

भानियावाला क्षेत्र में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है।
रविवार शाम करीब 6 बजे दुर्गा चौक पर लगे ट्रेड फेयर (मनोरंजन मेला) से लौट रही एक महिला के गले से अज्ञात बदमाशों ने मंगलसूत्र छीन लिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता रीता कुमाई पत्नी जितेंद्र कुमाई, निवासी बड़ोंवाला, अपने बच्चों के साथ मेले से घर लौट रही थीं।
जैसे ही वह डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 कांडरवाला/बारुवाला के पास पहुंचीं, तभी बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़िता और उनके बच्चों में दहशत का माहौल है। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सोमवार को जोली ग्रांट पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बड़ोंवाला के ग्राम प्रधान भारत नेगी ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस को तुरंत और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।



