Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रमराजनीति

Launch of ‘Administration to Village’ campaign from Kwansi DM Savin Bansal listened to 109 public problems, solved most of them on the spot.

क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ डीएम सविन बंसल ने सुनीं 109 जनसमस्याएं, अधिकांश का मौके पर समाधान

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ

डीएम सविन बंसल ने सुनीं 109 जनसमस्याएं, अधिकांश का मौके पर समाधान

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार—मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतारते हुए जिला प्रशासन ने दूरस्थ न्याय पंचायत क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ किया। आगामी 45 दिनों तक जिले की सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाएगा।

विकासखंड चकराता के ग्राम क्वांसी स्थित इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित पहले शिविर में जनजातीय मंत्री गीता राम गौढ़, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी सविन बंसल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। शिविर में कुल 109 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण किया गया।

वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को प्राथमिकता

 

डीएम ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों की समस्याएं शीर्ष प्राथमिकता में हैं। शिविर में आई 90 वर्षीय दिव्यांग महिला रामू देवी को आधार कार्ड बनवाने और दिव्यांग पेंशन दिलाने के निर्देश दिए गए, साथ ही आने-जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

किसानों को राहत, त्वरित एक्शन

 

कांडी ग्राम पंचायत में सड़क मलबे से बाधित नहर को 15 दिन में साफ करने के निर्देश।

 

खटकोड़ा नहर से खेत दबने की शिकायत पर सिंचाई विभाग को 15 दिन में मलबा हटाने के आदेश।

 

सड़क अधिग्रहण के बदले लंबित मुआवजा भुगतान तत्काल करने के निर्देश।

 

निःशुल्क इलाज के आदेश

 

1999 की सड़क दुर्घटना से पीड़ित जीत सिंह नेगी की गुहार पर डीएम ने सीएमओ को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क इलाज के निर्देश दिए।

 

वित्तीय अनियमितता पर सख्ती

 

बिना नहर निर्माण के लाखों के भुगतान की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम चकराता और ईई लोनिवि की संयुक्त जांच टीम गठित कर 31 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की।

14 वर्षों की मांग पर स्वीकृति

 

गंगा सवा गदेरे पर 10–15 मीटर पैदल पुलिया की वर्षों पुरानी मांग पर डीएम ने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए लोनिवि को वित्तीय वर्ष 2026–27 जिला योजना में प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।

 

शिविर की प्रमुख उपलब्धियां

 

658 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

 

12 आयुष्मान कार्ड, 06 यूडीआईडी, 06 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी

 

50 बुजुर्गों को वयोश्री योजना के तहत 250 सहायक उपकरण

कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, सहकारिता, राजस्व, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों द्वारा सैकड़ों लाभार्थी लाभान्वित

 

08 नए आधार, 40 आधार अपडेट, 33 राशन कार्ड ई-केवाईसी सहित अनेक सेवाएं मौके पर

 

 

डीएम का संदेश

 

“मुख्यमंत्री का संकल्प है कि सरकार की हर योजना अंतिम छोर तक पहुंचे। जनता का विश्वास सर्वोपरि है और प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान हमारी जिम्मेदारी है।”

शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम प्रेम लाल, एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button