
The Aman Times
डोईवाला/देहरादून ब्यूरो_
डोईवाला में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, बूथ प्रबंधन व बीएलए-2 नियुक्ति पर हुआ मंथन
डोईवाला से खबर हैं _
नगर कांग्रेस अध्यक्ष/ BLO 1 करतार नेगी के नेतृत्व में (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में विधानसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विधानसभा बूथ प्रभारी श्री बॉबी नौटियाल, के.एस. राणा एवं सोहनलाल रतूड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में बूथ प्रबंधन को मजबूत करना एवं प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति को लेकर चर्चा करना रहा। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक अध्यक्ष, सभी मंडलम अध्यक्ष, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तथा नगर कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस दौरान नगर अध्यक्ष करतार नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं मंडलम अध्यक्षों द्वारा नव-नियुक्त बूथ प्रभारियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र को 5 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा प्रत्येक सेक्टर में सक्रिय एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं को प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र में बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके।

प्रभारी के.एस. राणा एवं सोहनलाल रतूड़ी ने कहा कि आगामी बैठकें सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित करेंगे, ताकि आपसी समन्वय के साथ बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके।
बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त सेवादल जिला अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मन का भी स्वागत किया।

इस अवसर पर गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज नौटियाल, अब्दुल रज़ाक, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, मारख़म ग्रांट मंडलम अध्यक्ष मोंटी सैनी, थानों मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, रानीपोखरी से मोहित कपरवान, नत्थनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंसुल बिष्ट, राजीव नगर मंडलम अध्यक्ष साजिद अली, भारत भूषण पेले, उमेद बोरा, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, संजीव भट्ट, रेखा कांडपाल, महेश कुड़ियाल, राहुल खरोला, चंद्रप्रकाश कला, आशु राणा, प्रधान राहुल मनवाल, नवीन रावत, शार्दूल नेगी, बलराम सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



