
The Aman Times
डोईवाला में युवक हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा,
दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून/डोईवाला से खबर है _
डोईवाला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले का दून पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना मामूली विवाद के बाद हुई आपसी मारपीट का परिणाम बताई जा रही है, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2025 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास दीपक पुत्र स्वर्गीय चैतराम, निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून का शव बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा शव को कोरोनेशन अस्पताल भेजकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई।

दिनांक 25 दिसंबर 2025 को मृतक की पत्नी श्रीमती ज्योति ने थाना रायपुर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके पति दीपक को भुवनेश चन्द्र उर्फ जॉनी अपने साथ ले गया था और उसी ने उनके पति की हत्या की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा संख्या 333/2025, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान नामजद अभियुक्त भुवनेश चन्द्र उर्फ जॉनी एवं एक अन्य अभियुक्त नाथीराम की संलिप्तता प्रकाश में आई।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 26 दिसंबर 2025 को थानो रोड, कोठारी मोहल्ला के पास जौलीग्रान्ट, डोईवाला से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा संख्या यूके-07-टीई-3163 को भी सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
भुवनेश चन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र महेश चन्द्र, निवासी सिमेंट रोड, नदी रिस्पना, ब्लॉक-2, कोतवाली डालनवाला, देहरादून (उम्र 33 वर्ष)
नाथीराम पुत्र रामचन्द्र, निवासी गुरुद्वारा के पास, संजय कॉलोनी, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून (उम्र 54 वर्ष)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी: प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा (कोतवाली डोईवाला), वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा, उप निरीक्षक नवीन डंगवाल (चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट), उप निरीक्षक राजनारायण व्यास, अपर उप निरीक्षक प्रेम सिंह बिष्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
दून पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास मजबूत हुआ है।



