Blogअपराधउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Jolie Grant _ Doon police revealed the fatal attack on police station drivers, sent 4 accused to jail

वाहन चालकों पर जानलेवा हमले का दून पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्तों को भेजा जेल

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

*वाहन चालकों पर जानलेवा हमले का दून पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्तों को भेजा जेल*

डोईवाला के जोली ग्रांट _ थानों मार्ग पर भी की थी वारदात।

देहरादून/ डोईवाला।।

जनपद में अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए दून पुलिस ने वाहन चालकों पर हुए जानलेवा हमलों का सफल खुलासा किया है।

लूट की नीयत से की गई इन घटनाओं में शामिल चार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन विधि-विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक मामला थाना रायपुर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 01 जनवरी को पीड़ित दीपक कुमार निवासी भंडारी बाग देहरादून ने पुलिस को सूचना दी कि 31 दिसंबर की रात वह अपने साथियों के साथ टीएचडीसी टिहरी से देहरादून लौट रहे थे। थानो रोड से पहले जंगल क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर हॉकीनुमा डंडों से हमला किया और उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में थाना रायपुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

मंजीत राठौड़/घटना के पीड़ित

इसी तरह दूसरी घटना कोतवाली डोईवाला क्षेत्र की है, जहां शिकायतकर्ता मंजीत सिंह राठौर निवासी ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 31 दिसम्बर की रात एयरपोर्ट के पास थानो रोड पर स्विफ्ट कार सवार कुछ युवकों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनकी कार में तोड़फोड़ की।

उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीमों ने रायपुर, थानो और ऋषिकेश मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की, साथ ही मैन्युअल सुरागरसी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद कल शुक्रवार को चेकिंग के दौरान रायपुर स्टेडियम मार्ग से चार अभियुक्तों1.पारस(उम्र20) पुत्र स्व0दीपक निवासी नंद कॉलोनी, नत्थूवाला, रायपुर, देहरादून,

2.साहिल राणा(उम्र20) पुत्र इद्रजीत सिंह राणा निवासी पदम निवास, घोड़ा फैक्ट्री रोड, बालावाला, रायपुर, देहरादून,

3.प्रियांशू राणा(उम्र19) पुत्र अब्बल सिंह राणा निवासी- सोड़ा सरोली, रायपुर, देहरादून,

4- अमन उर्फ एमी(उम्र21) पुत्र देवेन्द्र सिंह बुटोला निवासी- कृष्ण विहार, गुजरोवाली, रायपुर, देहरादून,

को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से स्विफ्ट कार संख्या यूके07एएन6270 बरामद की,जिसमें तीन बेसबॉल डंडे, दो खुखरी, एक नकली पिस्टल और एक रिफ्लेक्टर पिलर बरामद हुए है।

गिरफ्तार अभियुक्त लूट के इरादे से रात के समय वाहनों को रोककर चालकों से मारपीट करते थे, लेकिन दोनों मामलों में वाहन चालक किसी तरह मौके से निकल जाने में सफल रहे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के दो अन्य सहयोगियों के नाम भी सामने आए हैं, जो दूसरी कार से आसपास रहकर पुलिस और आम लोगों की गतिविधियों पर नजर रखते थे,उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button