Blogउत्तराखंडजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Chief Minister Dhami honored SSB jawans in the Pride Movement felicitation ceremony.

मुख्यमंत्री धामी ने प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह में SSB जवानों को किया सम्मानित

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

मुख्यमंत्री धामी ने प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह में SSB जवानों को किया सम्मानित

उत्तराखंड में देहरादून से खबर हैं _

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों एवं जवानों को सम्मानित करते हुए उनके साहस, समर्पण और राष्ट्र सेवा भावना की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि SSB ने पिछले छह दशकों से आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, आतंकवाद, नक्सलवाद और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अदम्य साहस के साथ कार्य कर देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि SSB के जवान जहां एक ओर राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा में दिन-रात तत्पर रहते हैं, वहीं खेल, सामाजिक सरोकारों और आपदा राहत कार्यों में भी उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज देश रक्षा सामग्री के निर्यात में प्रमुख देशों में शामिल हो चुका है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके माध्यम से स्वदेशी हथियारों की शक्ति को विश्व ने देखा और सराहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर निर्णय ले रही है। शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख किया गया है। साथ ही वीरता पदक से अलंकृत जवानों को मिलने वाली सम्मान राशि में भी वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती गांवों के विकास और सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिससे आवागमन के साथ-साथ पर्यटन, व्यापार और सामरिक विकास को भी नई मजबूती मिली है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा बलों से संवाद करते हैं, उनकी समस्याओं को समझते हैं और विकास की दिशा में निर्णायक कदम उठाते हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज, DIG SSB श्री सुधांशु नौटियाल, अर्पित फाउंडेशन से श्रीमती हनी पाठक सहित SSB के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button