Blogउत्तराखंडजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनदेशराष्ट्रीयसम्मान

Uttarakhand Police first in the country in ICJS 2.0 ranking, SDRF honored for excellent service in Prayagraj Mahakumbh-2025.

ICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस देश में प्रथम, प्रयागराज महाकुंभ–2025 में उत्कृष्ट सेवा के लिए एसडीआरएफ सम्मानित.

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

ICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस देश में प्रथम, प्रयागराज महाकुंभ–2025 में उत्कृष्ट सेवा के लिए एसडीआरएफ सम्मानित

देहरादून से खबर हैं _

उत्तराखण्ड पुलिस ने डिजिटल पुलिसिंग और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक बार फिर देशभर में अपनी उत्कृष्ट पहचान स्थापित की है। बुधवार को सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं मुख्य प्रवक्ता श्री सुनील कुमार मीणा ने मीडिया को दो महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ICJS (Inter-Operable Criminal Justice System) 2.0 रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं प्रयागराज महाकुंभ–2025 के दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए उत्तराखण्ड एसडीआरएफ को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।

ICJS 2.0 में उत्तराखण्ड पुलिस नंबर-1

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा प्रकाशित CCTNS/ICJS प्रगति डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस को 93.46 अंक प्राप्त हुए हैं। इस रैंकिंग में हरियाणा (93.41 अंक) दूसरे और असम (93.16 अंक) तीसरे स्थान पर रहे।

श्री सुनील कुमार मीणा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2026 तक ICJS 2.0 को पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, जेल, फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट डेटाबेस को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाना है। उत्तराखण्ड ने अधिकांश मॉड्यूल्स का एकीकरण समय से पहले पूर्ण कर लिया है।

ICJS 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन से केस डायरी, चार्जशीट, डिजिटल साक्ष्य और न्यायिक प्रक्रियाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकी हैं। साथ ही “One Data, One Entry” की अवधारणा के अनुरूप CCTNS, e-Courts और e-Prisons के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित किया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ–2025 में एसडीआरएफ का सराहनीय योगदान

प्रयागराज महाकुंभ–2025 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन के अनुरोध पर उत्तराखण्ड एसडीआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया था। सेनानायक एसडीआरएफ के नेतृत्व में 112 सदस्यीय दल ने 24 जनवरी से 27 फरवरी तक संगम नोज सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में वाटर रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार, लापता श्रद्धालुओं की सहायता एवं अन्य राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसडीआरएफ के अनुकरणीय कार्यों से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी अधिकारियों एवं जवानों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये सम्मान पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा द्वारा एसडीआरएफ कर्मियों को प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी ने दी बधाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने ICJS टीम सहित उत्तराखण्ड पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास, तकनीकी नवाचार और सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है। ICJS 2.0 के उन्नत मॉड्यूल्स जैसे e-Sakshya, e-Summons और Nyaya Shruti के व्यापक उपयोग से राज्य की न्याय प्रणाली और अधिक पारदर्शी एवं सशक्त होगी।

डीजीपी ने प्रयागराज महाकुंभ–2025 के दौरान एसडीआरएफ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की भी सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा, अनुशासन और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button