Blogउत्तराखंडएक्शन

Big success for Doon Police under Operation Kalanemi, Bangladeshi woman living with fake documents arrested.

ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को बड़ी सफलता, फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को बड़ी सफलता, फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

देहरादून।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत दून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। देहरादून पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी भारतीय दस्तावेजों के आधार पर लंबे समय से जनपद में निवास कर रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में, दिनांक 08 जनवरी 2026 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को लोक संस्कृति कॉलोनी क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला के अवैध रूप से रहने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया।

विज्ञापन

पूछताछ में महिला ने अपना असली नाम सुबेदा बेगम पुत्री सादिक मियां, निवासी ग्राम राजा कादुपुर, थाना बनियाचांग, बांग्लादेश (उम्र लगभग 40 वर्ष) बताया। जांच के दौरान उसके कब्जे से अलग-अलग नामों (सुबेदा बीबी, मोनी, प्रिया रॉय) से बनाए गए फर्जी भारतीय जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। साथ ही उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र भी मिला।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि वह कोविड काल के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आई थी। लगभग दो वर्ष पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान उसने वहां के निवासी कौशर शाह से विवाह किया। इसके बाद करीब दो वर्ष पूर्व वह अपने पति के साथ देहरादून आई। पति की सहायता से उसने रुड़की व देहरादून से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अन्य भारतीय दस्तावेज तैयार कराए। वर्तमान में वह देहरादून में अकेले रहकर घरेलू कार्य करती थी, जबकि उसका पति दुबई में कार्यरत है।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से भारत में निवास करने के आरोप में अभियुक्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0-13/2026, धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) बीएनएस, पासपोर्ट अधिनियम एवं विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने में सहायता करने वाले व्यक्तियों तथा बिना समुचित जांच के वोटर कार्ड आदि बनाने वालों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक जनपद देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 19 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें से 9 को जेल भेजा गया तथा 10 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button