Blogउत्तराखंडएक्शनराजनीति

Haldwani suicide case: Chief Minister Dhami gave instructions for magistrate investigation, Kumaon Commissioner will investigate.

हल्द्वानी आत्महत्या मामला: मुख्यमंत्री धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश, कुमाऊँ आयुक्त करेंगे जांच.

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

हल्द्वानी आत्महत्या मामला: मुख्यमंत्री धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश, कुमाऊँ आयुक्त करेंगे जांच

देहरादून/हल्द्वानी से खबर हैं _

ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी एक किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर मामले को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत संवेदनशीलता से लिया है।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत को इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस दुखद घटना से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन तथा पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और पूरे घटनाक्रम पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

प्रशासनिक स्तर पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने की बात कही गई है, जिससे घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके।

दीपक रावत गढ़वाल कमिश्नर

नैनीताल पुलिस के अनुसार सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बच्चे के साथ नैनीताल घूमने आया था। यात्रा के दौरान वह गौलापार स्थित देवभूमि होटल में रुका। बताया जा रहा है कि वह पैसों के विवाद को लेकर काफी समय से मानसिक तनाव में था। काशीपुर में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के लगभग पांच मुकदमे पहले से दर्ज बताए जा रहे हैं।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button