SSP Dehradun honored policemen who did excellent work in Sainik Sammelan.
एसएसपी देहरादून ने सैनिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित.

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
लगन व निष्ठा को मिला सम्मान, 101 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
एसएसपी देहरादून ने सैनिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
देहरादून | 13 जनवरी 2026
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय देहरादून में पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा उत्कृष्ट पुलिस कार्य करने वाले जनपद के 101 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मियों में विभिन्न थानों, कोतवालियों, यातायात, दूरसंचार एवं अन्य शाखाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

एसएसपी अजय सिंह ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता ही पुलिस की असली पहचान है। उन्होंने सभी कर्मियों को भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

इन थानों व शाखाओं के पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
पटेलनगर, सहसपुर, डोईवाला, प्रेमनगर, मसूरी, दूरसंचार, बसंत विहार, विकासनगर, राजपुर, नेहरू कॉलोनी, यातायात, रायपुर, कोतवाली ऋषिकेश, कालसी, डालनवाला एवं रानीपोखरी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

रानीपोखरी पुलिस की सराहनीय भूमिका
थाना रानीपोखरी द्वारा लूट की घटना का सफल खुलासा किए जाने पर थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो जनपद पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता को दर्शाता है।




