Blogउत्तराखंडजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनयूथराजनीतिस्पोर्ट्स

Inauguration of district level sports competitions under MP Championship Trophy.

सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी के तहत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ.

 

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी के तहत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ.

देहरादून से खबर हैं _

युवा कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अन्तर्गत जनपद स्तरीय सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ आज मल्टीपरपज हॉल, परेड देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नरेश बंसल, माननीय सांसद (राज्यसभा) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रमोद चन्द्र पॉण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, देहरादून ने मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं तथा सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी एवं मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों से परिचित कराया।

मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में खेलों की उपयोगिता बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और आशीर्वचन प्रदान किए।

मुख्य अतिथि द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता से सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी का औपचारिक शुभारम्भ किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप दुग्गल (समाजसेवी) भी मंचासीन रहे।

विज्ञापन

उपस्थित अधिकारीगण

खेल विभाग से रविन्द्र सिंह भण्डारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा युवा कल्याण विभाग से मनोज कापड़ी (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रायपुर), विनीता नौटियाल (कालसी), जितेन्द्र वर्मा (चकराता), संदीप वर्मा (डोईवाला), मो. इमरान (सहसपुर), रीना (विकासनगर), व्यायाम प्रशिक्षक सौरभ पाण्डे एवं कु. मानसी उपस्थित रहे।

शिक्षा विभाग से निर्णायक के रूप में संजय गैरोला, जया नौटियाल, मोईन खान, जितेन्द्र कुमार, कविता नेगी, जयन्त कुमार, बिन्नी चौधरी, अरविन्द सुयाल एवं गोपाल कठैत मौजूद रहे।

आज खेले गए मुकाबलों का विवरण

कबड्डी प्रतियोगिता

अण्डर-14 बालिका वर्ग

विधानसभा रायपुर बनाम सहसपुर — सहसपुर 39–19 से विजयी

विधानसभा विकासनगर बनाम राजपुर — विकासनगर 23–16 से विजयी

विधानसभा चकराता बनाम सहसपुर — चकराता 26–21 से विजयी

अण्डर-14 बालक वर्ग

विधानसभा चकराता बनाम मसूरी — चकराता 33–25 से विजयी

एथलेटिक्स प्रतियोगिता

अण्डर-19 बालक 400 मीटर दौड़

प्रथम: यश चौधरी (रायपुर)

द्वितीय: संयम पटेल (विकासनगर)

तृतीय: आयुष बिष्ट (सहसपुर)

अण्डर-19 बालिका 400 मीटर दौड़

प्रथम: सृष्टि ठाकुर (रायपुर)

द्वितीय: मानशी तोमर (राजपुर)

तृतीय: सृष्टि रावत (विकासनगर)

अण्डर-14 बालक 100 मीटर दौड़

प्रथम: पंकज (राजपुर)

द्वितीय: हिमांशु देवली

तृतीय: प्रद्युमन सिंह बिष्ट

अण्डर-19 बालिका 100 मीटर दौड़

प्रथम: दीपांशी तोमर (राजपुर)

द्वितीय: प्रियंशी तोमर (चकराता)

तृतीय: सृष्टि चौहान (विकासनगर)

समाचार लिखे जाने तक कबड्डी, बैडमिन्टन, पिट्टू एवं एथलेटिक्स की अन्य प्रतियोगिताएं जारी थीं।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button