
0
बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में फरार ईनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार??
The aman times ब्यूरो
उधम सिंह नगर के नानक मत्ता के गुरुद्वारे में दिन दहाड़े बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर उत्तराखंड में दहशत पैदा करने वाले फरार बदमाश सुल्तान सिंह को हरियाणा में उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बाबा तरसेम हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता।
*बाबा तरसेम हत्याकांड मामले में सुलतान सिंह चढ़ गया है, उधमसिंह नगर पुलिस के हत्थे।

सूत्र बता रहे हैं कि दबोचे गए सुल्तान सिंह की है बाबा की हत्या में अहम भूमिका
सूत्रों की माने तो शूटर्स को ना केवल उपलब्ध करवाया था हथियार बल्कि शेल्टर भी मुहैया करवाया साथ ही हत्या में किसका क्या रोल होगा भी सुल्तान ने ही तय किया था
DGP अभिनव कुमार के कमान संभालने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विश्वास पर खरी उतर रही है उत्तराखंड पुलिस।
DGP अभिनव कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस एक टीम की तरह दिख रही है, उसमें गजब का आत्मविश्वास और उत्साह दिख रहा है और उसका जोश हाई है।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार ने साफ कर दिया की बाहरी प्रदेश के बदमाशों को उत्तराखंड में पनाह नही जेल मिलेंगी और जो इनके सहयोगी होंगे उन्हें कठोर पुलिस कारवाई का सामना करना पड़ेगा।
अपराध मुक्त देवभूमि उत्तराखंड हमारा और हमारे मुख्यमंत्री का लक्ष्य है जिसे हम सब को आगे बढ़ाना हैं।