Blogउत्तराखंडएक्शनजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनयूथराजनीति

Suggestions of social institutions with the common people will be seen in the budget of Uttarakhand government, Finance Minister Prem Chand Agarwal communicated with the people.

उत्तराखंड सरकार के बजट के लिए मांगे गए सुझाव, वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मांगे सुझाव!

The Aman Times

उत्तराखण्ड ब्यूरो

 

  1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा आज देहरादून में हितधारकों के साथ बजट पूर्व संवाद आयोजित किया गया। राज्य सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया प्रारंभ की है।

 

इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश से लगभग 200 से अधिक हितधारक सम्मिलित हुए। विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित हितधारकों, जिनमें शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, स्वयं सहायता समूह एवं उद्योग एवं व्यापार के साथ ही सूक्ष्म-लघु व्यवसाय, होम स्टे संचालक से जुड़े लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रस्तुत महत्त्वपूर्ण सुझावों के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के सपनों को साकार करने में बजट अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर, राज्य सरकार जनता को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए प्राप्त इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशन में प्रदेश के बजट को आमजन हेतु बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है, आप कभी भी अपने सुझाव हम तक पहुंचा सकते हैं।

कार्यक्रम में सचिव श्री दिलीप जावलकर ने प्रदेश भर से आए विभिन्न व्यवसायों, स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ का बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में बजट मेंमें आमजन और उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों के महत्त्वपूर्ण सुझावों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा संकलित किया जाएगा। इसके उपरांत परीक्षण एवं विभागीय मंतव्य के साथ बजट में शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, अपर सचिव श्री अभिषेक रोहिला, श्री अनुज गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली ने किया।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button