Chief Minister Dhami reached Velodrome and got acquainted with the players by getting acquainted with the players.
मुख्यमंत्री ने वेलोड्रोम पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, ट्रैक पर साईकिलिंग करके खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह।

The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो_
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेल में स्पोर्ट्स स्टेडियम वेलोड्रोम में साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत शिवालिक वेलोड्रोम में ट्रैक साईकिलिंग प्रतियोगिता को दर्शक दीर्घा से देखा।
मुख्यमंत्री ने वेलोड्रोम पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ट्रैक पर साईकिलिंग भी की। उन्होंने पुरूष वर्ग की टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, रजत पदक विजेता पंजाब व कांस्य पदक विजेता राजस्थान को मेडल व पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ भोजन किया व खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में उनसे जानकारी ली। जिस पर खिलाड़ियों ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून से शुभारम्भ किया।
खेल के शुभारम्भ होने के दिन से ही पूरे प्रदेश में एक उत्साह का माहौल है।
इन राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु लगभग 20 हजार लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में जा कर खिलाड़ियों से मिल रहा हूं और व्यवस्थाओं को देख रहा हूं।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर देखने को मिल रहा है, अभी तक लगभग 30 से अधिक मेडल उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा कि यह वेलोड्रोम अद्भुत है, जिसकी सराहना देश-विदेश से आने वाले खिलाड़ी भी कर रहे हैं। खटीमा के चकरपुर में भी मलखम्ब और टनकपुर में राफ्टिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित होनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा इस राष्ट्रीय खेल का शुभारम्भ किया गया था और 14 फरवरी को हल्द्वानी में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा इसका समापन किया जाएगा। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने 46वीं वाहिनी पीएसी में पहुंचकर शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिता का विधिवत फीता काटकर व पूजा अर्चना कर खेल शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होंने शॉटगन से टैप शूटिंग भी की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, निदेशक खेल प्रशान्त कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन देवेश पाण्डे, साइकिलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।