Blogउत्तराखंडएक्सीडेंट

The death of a young man in a tiger attack stirred the Corbett Park administration!

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीगांत नायक मौके पर पहुंचे और नाराज़ ग्रामीणों को दिया कारवाई का भरोसा!

कुमाऊं के प्रवेश द्वार रामनगर के ग्राम बांसीटिला में बाघ ने उतारा एक ग्रामीण को मौत के घाट गांव में बनी बाघ की दहशत

The aman times ब्यूरो

रामनगर( नैनीताल)_

रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मनोरथपुर बांसीटीला में बुधवार की देर शाम अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटवा रहे एक ग्रामीण पर अचानक खेत में ही बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

रामनगर के एक गांव में बाघ के हमले मारे गए युवक प्रमोद तिवारी  का फाइल फोटो 

घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही आबादी में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बाघ के हमले में मारे गए युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पार्क अधिकारियों का किया घेराव

वही ग्रामीणों ने घटना के काफी देर भी जाने के बाद भी मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए शव खेत में रखकर विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की।

बताया जाता है कि उक्त गांव में रहने वाले 45 वर्षीय प्रमोद तिवारी उर्फ पप्पू बुधवार की शाम अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटाई कर रहे थे, इसी बीच अचानक खेत से एक बाघ उन पर हमला बोलते हुए घटनास्थल से करीब काफी दूर तक बाघ उन्हें घसीटता हुआ ले गया ग्रामीण की चीख पुकार के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां प्रमोद तिवारी का शव लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ था।

घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी जताते हुए इस बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग की वही ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उनके खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है यदि इस फसल को समय पर नहीं काटा गया तो फसल बर्बाद होने का भी खतरा बना हुआ है लेकिन अब खेत में भी जाना मुश्किल हो गया है ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

परिजनों और ग्रामीणों को उचित कारवाई का आश्वासन देते पार्क अधिकारी

वहीं घटना के कुछ देर बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीगांत नायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि इस बाघ को शीघ्र पकड़ लिया तथा उन्होंने फिलहाल इस क्षेत्र में ग्रामीणों से खेत में अकेले ना जाने की अपील की है साथी उन्होंने कहा कि मौके पर वन कर्मियों की दस्त लगने के साथ ही कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

वाइट नम्बर चार रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button