Blogअपराधउत्तराखंडएक्शनयूथ

At the Himalayan Chowk, the youths committed bullying at the tea Sutta Bar, while the Doiwala police took action.

हिमालयन चौक पर चाय सुट्टा बार में युवकों ने की दबंगई, तो डोईवाला पुलिस ने की कारवाई।

The Aman Times

डोईवाला//देहरादून ब्यूरो_

हिमालयन चौक पर चाय सुट्टा बार में युवकों ने की दबंगई, तो डोईवाला पुलिस ने की कारवाई।

 

*सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखाने वालों को पुलिस लायी घुटनो पर*

*सोशल मीडिया पर मार पीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी दून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश*

 

*दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे अभियुक्तो की करी पहचान*

 

*सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध की वैधानिक कार्यवाही*

 

*कोतवाली डोईवाला*

सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो, जिसमें कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा कर माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है, उक्त विडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वीडियो में दिख रहे अराजक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया गया।

 

उक्त निर्देशो के क्रम में वीडियो में दिख रहे अभियुक्तो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो की जाँच की गयी उक्त वायरल वीडियो चाय-सुट्टाबार, जौलीग्रान्ट के बाहर का होना प्रकाश में आया तथा विडियो में झगड़ा करते हुए दिख रहे व्यक्तियों के भी डोईवाला क्षेत्र के निवासी होने की जानकारी मिली।

 

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त व्यक्तियो की पहचान *1- अर्पित पुत्र विनोद कुमार निवासी आर्य नगर डोईवाला, उम्र 27 वर्ष 2-आदित्य पुत्र सुभाष कुमार निवासी प्रेम नगर, डोईवाला, उम्र 25 वर्ष तथा 3- गुरतेज सिंह पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 2, आर्य नगर, डोईवाला, उम्र 24 वर्ष* के रूप मे हुई।

 

डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त तीनो अभियुक्तो को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button