Blogउत्तराखंडएक्शनजागरूक गोष्ठी/सम्मेलन

CM Dhami’s officers should be instructed, immediately disposed of common people, will be identified by the officers

सीएम धामी ने अधिकारियों के कसें पेंच, नैनीताल में अधिकारियों के साथ की मानसून सीजन से जुड़े मुद्दे पर बैठक, दी हिदायत समय से करें शिकायत का निस्तारण!,

उत्तराखंड ब्यूरो_

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल क्लब में विभागीय अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों और विभागीय समीक्षा बैठक की।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक की और मानसून से निपटने के उपायों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से फीडबैक लिया।

सीएम धामी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आम जन की शिकायत का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए और अगर किसी अधिकारी की शिकायत उन तक पहुंची तो फिर वो अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति, वर्ग तक पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर योजना के साथ कार्य करें।

बैठक लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कई बार शिकायत मिलती है कि अधिकारी आमजन के कार्यों को उलझा देते है, जबकि अधिकारियों की प्रवृत्ति कार्यों को सुलझाने की होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजन को ध्यान में रखकर ही कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर को दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली सुधार के कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी बिजली घरों में भी आमजन को बिजली बिल सुधार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुगुने यात्री आदि कैलाश यात्रा पर आए हैं और भविष्य में इससे अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। उन्होंने कुमाऊं आयुक्त और एमडी केएमवीएन को आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून से पहले सड़कों का पैच वर्क, चौड़ीकरण आदि का कार्य पूरा कर लें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नालियों की साफ सफाई आदि के कार्य पूरे करने तथा बरसात के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2025 में होने वाले कैंची धाम मेले से पहले कैंची में सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य पूरा करने ओर सेनिटोरियम बाईपास का पुल निर्माण, डामरीकरण, कैंची धाम के पास अमृत सरोवर आदि के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button