Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Doon Samriddhi Chit fund company imposed lime to investors, many including the company owner on complaint were filed. The company’s bank accounts were also seized.

दून समृद्धि चिटफंड कंपनी ने लगाया निवेशकों को चूना, शिकायत पर कंपनी मालिक सहित कई पर दर्ज हुआ मुकदमा। कंपनी के बैंक खाते भी हुए सीज।

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

देहरादून में चिटफंड कंपनी दून समृद्धि ने निवेशकों को लगाया चूना, सैकड़ों करोड़ लेकर हुई फरार, निवेशकों की शिकायत पर दून पुलिस ने कंपनी निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया आपराधिक मुकदमा।

शनिवार दिनांक 04-10-2025 को 03 कंपनियों *सर्व माइकोफांईनेस इंडिया एसोसिशशन कम्पनी, दून समृद्धि निधि लि0 एवं दून इन्फ्राटेक कंपनी* द्वारा

निवेशकों के साथ धोखाधडी करने संबंध में पीडित शिकायतकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से भेंट करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। पीडितों द्वारा *सर्व माइकोफांईनेस इंडिया एसोसिशशन कम्पनी, दून समृद्धि निधि लि0 एवं दून इन्फ्राटेक कंपनी* द्वारा भोले भाले लोगों को अपनी *लोक लुभावन योजनाओं जैसे दैनिक जमा, आवृति जमा, फिक्सड डिपॉजिट, मंथली इनवेस्टमेंट प्लान, सुकन्या प्लान आदि* के द्वारा झांसे में लेकर उनकी स्कीमों का लालच देते हुए पीड़ितो द्वारा जमा की गई धनराशि पर अतिरिक्त ब्याज/मुनाफा देने का प्रलोभन देते हुए उन्हें धोखे में रखकर उनके द्वारा कम्पनी में इन्वेस्ट कराया गया।

किन्तु समयसीमा पूर्ण होने के उपरान्त भी निवेशकों द्वारा जमा की गई मूल धनराशि को भी वापस किये जाने में आनाकानी करते हुए भोले भाले लोगों की मेहनत की कमाई को हडप लिया गया तथा कम्पनी के मुख्य संचालक फरार हो गये।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण में विस्तृत जांच के उपरांत दिनांक 03-10-25 को थाना नेहरू कालोनी पर उक्त कम्पनी के पदाधिकारियों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा ही *मु0अ0सं0: 348/25 धारा: 22/4 अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधि0 व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधि0 व 316(2), 318(4) तथा 61(2) बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत कराते हुए उक्त कंपनियों से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज़ कराये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया गया की उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है व प्रकरण में संलिप्त मुख्य संचालको की तलाश की जा रही है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button