Blogउत्तराखंडजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनराजनीति

In the MDDA meeting, the progress of Arhat Bazaar Redevelopment Project was reviewed and important points were discussed.

आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना की प्रगति समीक्षा कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की चर्चा। बैठक में MDDA उपाध्यक्ष सहित तमाम अधिकारी और व्यापारी रहे मौजूद।

The Aman Times

 

एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी की अध्यक्षता में आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पुराने आढ़त बाजार के मालिक अपनी संपत्तियों को रजिस्ट्री के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (PWD) को हस्तांतरित करेंगे तथा छह माह के भीतर नए आढ़त बाजार में अपना निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे। यह परियोजना देहरादून शहर के लिए एक मॉडल प्रोजेक्ट साबित होगी, जो प्रभावित व्यापारियों के सम्मानजनक पुनर्वास और आधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यावसायिक परिसर की दिशा में बड़ा कदम है।

उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी ने बताया कि नए आढ़त बाजार में आवंटित भूखंड का 10 वर्षों तक क्रय-विक्रय प्रतिबंधित रहेगा, जिससे पुनर्विकास का उद्देश्य सुरक्षित रह सके।

पुराने आढ़त बाजार के चौड़ीकरण कार्य के लिए लेफ्ट और राइट साइड की दो अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि आढ़त बाजार के शिफ्ट होने से सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक तक लगने वाले भीषण जाम से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी।

बैठक में श्री मोहन सिंह बर्निया जी (सचिव, एमडीडीए), श्री गौरव चटवाल जी (संयुक्त सचिव), श्री संजीव कुमार जी (वित्त नियंत्रक), समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button