Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमयूथराजनीतिराष्ट्रीय

Parva Doon Bar Association conducted a foot march in Doiwala on International Youth Day, Judicial Magistrate also attended the program.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर डोईवाला में परवा दून बार एसोशिएशन ने किया पैदल मार्च, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी कार्यक्रम में की शिरकत।

The Aman Times

डोईवाला ब्यूरो_

 

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर डोईवाला में परवा दून बार एसोशिएशन ने किया पैदल मार्च,

दिया गया स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

सिविल जज विशाल वशिष्ठ ने भी कार्यक्रम में की शिरकत।

 

डोईवाला (देहरादून) से खबर हैं_

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला की ओर से एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया।

इस मार्च का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति आमजन को जागरूक करना था।

पैदल मार्च न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में निकाला गया, जिसमें डोईवाला नगर के विभिन्न मार्गों पर अधिवक्ताओं ने जागरूकता फैलाते हुए भाग लिया। इस अवसर पर न्यायाधीश वशिष्ठ ने कहा कि, “बढ़ता हुआ पर्यावरण प्रदूषण आज एक गंभीर चुनौती बन चुका है। इसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होकर प्रयास करने होंगे।”

बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी ने परंपरागत जीवनशैली को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ रहने के लिए हमें पैदल चलना, तैराकी, और साइकिल चलाने जैसे पुराने तरीकों की ओर लौटना होगा। यही हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी हैं।”

इस कार्यक्रम में अधिवक्ता मोहम्मद जुबेर, महताब आलम, साकिर हुसैन, गोयल, राहुल बिष्ट, अरुण, राजीव, सुमित, सौरभ पाल, भूपेंद्र, विजय, आमिर, स्वर्ण लता सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके सामाजिक दायित्वों की ओर जागरूक करना था, ताकि वे पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button