उत्तराखंडक्राइम

Fake exchange center was being operated with Chinese company, STF did Bhanda Bodh !!!

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर की जा रही आगे की कारवाई!

 

 

चीन की कंपनी के साथ मिलकर चलाए जा रहे फर्जी एक्सचेंज सेंटर का खुलासा एक गिरफ्तार*

The aman times

देहरादून ब्यूरो_

उत्तराखंड एसटीएफ ने बांदा जेल अधीक्षक को विदेशी नम्बर से कॉल करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी चाटना की कंपनी की साथ मिलकर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाता था जिसमें बड़े ही शातिर तरीके से विदेश की कॉल को इंटरनेट पर मंगवा कर भारतीय मोबाइल नंबरों पर डायवर्ट किया जाता था यह काम इतने गोपनीय तरीके से होता था कि बड़े-बड़े साइबर एक्सपर्ट भी कॉल करने वाले नंबरों को ट्रेस नहीं कर पाते थे। इस काम के लिए आरोपी ने अपनी कंपनी के नाम से 500 नंबर भी लिए थे_।

देहरादून में चीनी कम्पनी के साथ मिलकर चलाए जा रहे एक्सचेंज सेंटर का उत्तराखंड एसटीएफ ने किया भांडा फोड़!

देहरादून में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा जेल के जेल अधीक्षक को विदेशी नंबर से एक एक्सचेंज के माध्यम से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने कॉल करने वाले लैंडलाइन नंबर की जांच की तो यह नंबर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत पाया गया_ जिसका मालिक पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले में जेल काट चुका था एसटीएफ ने जानकारी मिलने के बाद आरोपी को देहरादून स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।

जिसके पास से दो लैपटॉप दो सर्वर दो सीपीयू एक मॉनिटर समेत कई गैजेट बरामद हुए है. एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे भी पूछताछ की जा रही है।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button