Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Even in the Pak month of Ramazan, Muslim youths did not desist from the theft act, Doon police arrested the theft incident, Doon police arrested..

रमजान के पाक महीने में भी चोरी की हरकत से बाज नहीं आए मुस्लिम युवक, दिया चोरी की घटना को दिया अंजाम, दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

 

*निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

 

*चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*

 

देहरादून के *थाना क्लेमेंटाउन*  से खबर है_

 

दिनांक 07/03/2025 को वादी सूरत सिंह लांबा पुत्र ज्ञानी राम निवासी 101 ए सावरकर मार्ग सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन पर तहरीर दी गई थी कि दि0 03/03/2025 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारे, खिड़की के दरवाजों के कब्जे तथा कारपेंटर की मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन पर तुरंत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए ठोस पतारसी/ सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 07/03/2025 को वादी के चोरी किये गये सामान के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

 

1- काशीब पुत्र समीम निवासी लेन नंबर 15 आजाद कॉलोनी गली नंबर 2, थाना पटेल नगर, उम्र 27 वर्ष

2- गुफरान पुत्र नौशाद निवासी सी 15 आजाद कॉलोनी लैंन नंबर 4 थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 40 वर्ष

 

*बरामद माल*

 

1- कटर मशीन टाइल काटने वाली

2-सरिया के टुकड़े व छल्ले

 

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० विनीता बेलवाल

2-अ०उ०नि० संतोष नेगी

3- कां० विमल

4- का० संदीप कुमार

5- का० वीरेंद्र सिंह

6- का० राजीव कुमार

7- कां० कैलाश पवार

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button