Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

The absconding dacoit accused of committing robbery in Khushalpur village of Sahaspur police station area was arrested by Doon police from Haridwar!!

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा डकैती में लूटी गई ज्वैलरी व नकदी हुई बरामद*

The aman times

देहरादून ब्यूरो_

*सहसपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे बदमाश को दून पुलिस ने कलियर हरिद्वार से किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर खुशहालपुर मे दिया था डकैती की घटना को अंजाम*

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा डकैती में लूटी गई ज्वैलरी व नकदी हुई बरामद*

*डकैती की घटना में पूर्व में अभियुक्त के पिता सहित 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद दून पुलिस ने किया था गिरफ्तार*

*थाना सहसपुर*

दिनाँक 06/06/2024 को वादी श्री फुरकान पुत्र स्व0 श्री जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि दिनाँक 5/6-06-2024 की रात को अज्ञात बदमाशो के द्वारा उनके घर में घुसकर तमंचे की नोक पर उन्हें तथा इनके परिजनों को बन्धक बनाकर घर से 70000/- रूपय नगदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी संख्या UK16E-8417 लूटकर ले गये है । सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 173/2024 धारा – 392/342 भादवि0 बनाम अज्ञात लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार 04 अलग अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया था, गठित टीमो द्वारा दिनाँक 14.06.2024 को तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में घटना में शामिल बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 बदमाशों बबलू बादशाह तथा रमजानी को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त फरीद उर्फ नजीर को कलियर से मय माल के गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों द्वारा लगातार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी।

दिनाँक 16.06.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर निवासी मदीना कॉलोनी सरवत मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल नई बस्ती पिरान कलियर हरिद्वार, उम्र 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा हरिद्वार के कलियर के पास स्थित ग्राम बाजूहेड़ी से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

*पूछताछ का विवरण*

पूछताछ में अभियुक्त सलमान द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने पिता सहित 04 अन्य बदमाशों के साथ ग्राम खुशहालपुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, घटना के दौरान घर में घुसने के लिए अभियुक्तों द्वारा स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया गया था, घटना में उनका साथी रमजान उर्फ जानी उर्फ रमजानी पुत्र इश्हाक निवासी गदेंवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0, जो कि खुशहालपुर निवासी फुरकान (वादी) की पत्नी की मौसी का लड़का है, के द्वारा ही आपसी रंजिश के चलते घटना की योजना बनाई गयी थी तथा रमजानी द्वारा ही अपनी यूटिलिटी गाड़ी से अभियुक्तो को घटनास्थल तक लाने वले जाने का कार्य किया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*

सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर निवासी मदीना कॉलोनी सरवट मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल नई बस्ती पिरान कलियर, हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास*

1- मु0अ0सं0- 173/2024 धारा – 342/392/412/120बी भादवि0
2- मु0अ0सं0- 184/2024 धारा – 25/3 आर्म्स एक्ट

*बरामद माल*
1- घटना में लूटी गई चैन मय लॉकेट
2- दो पंचांगले
3- ₹ 6000/- रू0 नगद
4- एक अदद तमंचा- .315 बोर
5- 02 जिन्दा कारतूस

*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर
2- उ0नि0 विनय मित्तल
3- हे0का0 जितेन्द्र कुमार
4- कानि0 सचिन कुमार

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button